Delhi: आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन एक साल से जेल में बंद हैं। वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। ऐसे में खबर आई है कि अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में ले जाया गया है। उन्हें तिहाड़ जेल से सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है। सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन के वकील ने भी उनकी खराब तबीयत का ज़िक्र किया था। उनके वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि सत्येंद्र जैन का वज़र 35 किलो कम हुआ है।