Sawan Somwar 2020: 27 JUlY 2020 यानि आज सावन का चौथा सोमवार हैं। पहले सोमवार की तरह श्रद्धालु भोले की पूजा करने के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं। मंदिरों में उमड़ी इस भीड़ को Social Distancing का पालान करा के मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। Coronavirus के कारण मंदिरों में भीड़ कम देखी जा रही है। Ujjain के महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल भस्मारती के बाद विशेष श्रृंगार किया गया। आज भगवान महाकाल की चौथी सवारी निकालने के लिए राजाधिराज महाकाल चांदी की पालकी में मनमहेश और हाथी पर चंद्रमौलेश्वर रूप में सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकाला गया। बाबा महाकाल की सवारी में भी केवल मंदिर के पुजारी और प्रशासनिक अधिकारी सहित व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मी ही शामिल हो रहे हैं। कोरोना की वजह से श्रद्धालुओं को इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं है। सोमवार (6 जुलाई) के दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में शुरू हुए श्रावण का समापन तीन अगस्त को रक्षाबंधन पर सोमवार के दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र की साक्षी में ही होगा। इस खबरे के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए हमारा ये video…