RBI withdraws 2000 Notes: आरबीआई ने शुक्रवार को 2000 रूपये के नोट को वापिस करने का ऐलान किया था। हालांकि, लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके लिए 23 मई से 30 सितंबर, 2023 तक इन नोटों को बैंक में जमा कराने का समय दिया गया। जिसके तहत अगर आपके पास 2000 रुपये के नोट है भी, तो आप इस तय तारीख तक बैंक में 2000 के नोट को अन्य मूल्य के नोटों से एक्सचेंज करा सकते है।
अगर आप अपने पास मौजूद नोट को एक्सचेंज कराने के लिए बैंक जाने वाले हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर आई है। दरअसल, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने लेटर में जानकारी दी है कि ग्राहक 2000 रुपये के नोट को बिना किसी फॉर्म और आईडी प्रूफ के अन्य नोटों से एक्सचेंज करा सकते हैं। जारी जानकारी के मुताबिक, एक बार में 20,000 रुपये की लिमिट तक 2,000 रुपये के नोट बदले जा सकते हैं।