Awantipora Encounter : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या करने वाले हत्यारे को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है। मारे गए आतंकी की पहचान अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अकीब मुस्ताक, आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन और द रेजिस्टेंस फ्रंट TRF के लिए काम करता था। यह एनकाउंटर अवंतीपोरा इलाके के पदगामपुरा इलाके में हुआ है।
सुरक्षाबलों को सूचना मिलने के बाद आतंकवादियों की चारों तरफ से घेराबंदी की गई। तड़के शुरू हुए इस ऑपरेशन के दौरान दोनों ओर से लगातार फायरिंग हुई और इसी दौरान आतंकी को मार गिराया गया। आतंकी के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार भी बरामद हुए हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…
Real Taste of Kashmiri Pandit Cuisine in Delhi NCR I Matamaal I Tasty Adda Season ...
Kashmir: नहीं थम रही Target Killing, UP के Kannauj के दो Labour को ...
JK: गम, गुस्सा, बेबसी... घाटी में एक और Kashmiri Pandit की हत्या, आतंकी हमलों के ...
Best Kashmiri Food In Delhi | Chor Bizarre | Nikita Varma ...