Shah Rukh Khan:शाहरुख खान की पठान मूवी ने कई रिकॉर्ड तौड़े है। और यह फिल्म देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हो गई है। शाहरुख खान अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और उनके फैन भी सोशल मीडिया के ज़रिए उनकी हर एक मूवमेंट पर नज़र रखते हैं। ऐसे में शाहरुख खान को उनके एक फैन ने धमकी दे डाली की वो उनके खिलाफ एफआईआर करवाएगा।
शाहरुख खान के एक फैन ने उनकी पठान मूवी से बॉडी वाली शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। उन तस्वीरों में पठान की बॉडी बहुत शानदार लग रही है। जो आज के युवा के लिए प्रेरणा है। अख्तर खान नाम के यूज़र ने उन तस्वीरों को शेयर किया और लिखा कि ‘‘ शाहरुख खान मैं आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने जा रहा हूं। आप झूठ कहते हैं कि आप 57 साल के हैं।’’ शाहरुख खान ने इस पोस्ट पर जवाब दिया कि ‘‘प्लीज मत करो यार ऐसा। ठीक है मैं ही मान जाता हूं कि मैं हूं 30 साल का। अब मुझे सच पता चल गया है। यही वजह है कि मेरी फिल्म का नाम भी जवान है।’’ यूज़र को भी शाहरुख खान से ऐसे रिएक्ट की उम्मीद नहीं थी। देखते ही देखते ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ हुई FIR, धोखाधड़ी का मामला ...
Shahrukh Khan के लिए Abdu Rozik का क्रेज़, Pathaan देखने के लिए बुक किया पूरा ...
Pathaan को लेकर Kangana Ranaut का यू-टर्न, बोलीं- ऐसी फिल्में चलनी चाहिए ...
Pathaan full movie in HD print leaked online for free download ahead of release! ...