शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है| सुपरस्टार शाहरुख खान पूरे 4 साल बाद पठान से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं| किंग खान के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी अहम रोल में नजर आएंगे| फिल्म की टिकट एडवांस बुकिंग ज़ोरों शोरों से हो रही हैं| हालांकि शाहरुख़ की पठान फिल्म को लेकर काफी विवाद भी रहा| इसी बीच बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने मन्नत के बाहर जमा हुए फैंस का एक वीडियो शेयर किया है|
हजारों फैंस शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर उनकी एक झलक के लिए जमा हुए थे| एक्टर ने बालकनी में आकर फैंस को ग्रीट किया और उनसे पठान देखने की अपील भी की है| उन्होंने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया | इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके हुए 'किंग खान' ने फैंस को शुक्रिया कहा है| वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन दिया, रविवार की इतनी प्यारी शाम के लिए आप सभी का शुक्रिया..सॉरी, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि लाल गाड़ी वालों ने कुर्सी की पेटी बांध ली थी| 'पठान' देखने के लिए अपने टिकट बुक कीजिए और अब मैं आपसे वहीं मिलता हूं.." आपको बता दें कि बीच सड़क पर एक लाल रंग की कार फंसी हुई है. शाहरुख खान ने अपने कैप्शन में इसी गाड़ी का जिक्र किया है|
Pathaan को लेकर Kangana Ranaut का यू-टर्न, बोलीं- ऐसी फिल्में चलनी चाहिए ...
Pathaan full movie in HD print leaked online for free download ahead of release! ...
SRK’s Pathaan special connection to Hrithik’s WAR & Salman’s Tiger, eyeing on ‘SPY Universe’ ...
Pathaan trailer out: ‘It doesn’t get bigger than this’ SRK’s starrer is an explosive, watch ...