Pathan Break Records: फिल्म पठान का लगातार विरोध होने और इस फिल्म पर बैन लगने की मांग के बावजूद भी 25 जनवरी को शाहरुख खान की फिल्म देश के सिनेमा घरों में चली, उसके बाद तो फिल्म पठान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आपको बात दें कि शाहरुख खान चार साल के लंबे अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर दिखाई दिए है, और आते ही शाहरुख ने अपने विरोधियों को बता दिया कि उन्हें बादशाह क्यों कहा जाता है।
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और उनकी फिल्म को ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिला है जिसके बाद से अब सोशल मीडिया पर भी शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की तारीफ हो रही है। फिल्म पठान ने कई बड़े रिकोर्ड अपने नाम किए हैं।
पठान 25 जनवरी को भारतीय सिनेमा घरों पर उतरी और इस दिन कोई छुट्टी नहीं थी फिर भी पठान ने अपने ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। फिल्म मेकर्स ने इसे 26 जनवरी को देखते हुए रिलीज किया ताकि 26 जनवरी को छुट्टी वाले दिन लोग आराम से बिना किसी परेशानी के इस फिल्म को देखने जा सके लेकिन फिल्म ने 25 जनवरी को ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया।
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म सलाम नमस्ते, ता रा रम पम, बचना ए हसीनो, अनजाना अनजानी, बैंग बैंग, वॉर जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। उनके द्वारा डायरेक्ट फिल्में सुपरहिट भी रहीं हैं। लेकिन फिल्म पठान सिद्धार्थ आनंद की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है।
शाहरुख खान की फिल्म पठान भारत में अब तक सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म बन गई है। फिल्म पठान के मेकर्स ने इसे 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया है, जिसमें हिंदी में 5000 स्क्रीन और तमिल, तेलुगु भाषा में 450 स्क्रीन शामिल हैं।
शाहरुख खान ने ऐसी यादगार फिल्में बनाई है, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को यादगार बना दिया है। इसलिए उनके फैन सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने में मिलेंगे। उन्होंने अब तक के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं लेकिन पहले दिन की कमाई के साथ पठान शाहरुख खान की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पाकिस्तान की आईएसआई खुफिया सेवा से जुड़ा है ...
Gautam Adani's youngest son gets engaged, know more about him, his career, education, and net ...
Times when Bollywood actors went through serious injuries on sets | Akshay Kumar, Alia Bhatt, ...
Kuttey OTT release date: When & Where to watch Arjun Kapoor & Tabu’s thriller on ...