Shalimar Bagh North, MCD by election Result 2021: दिल्ली नगर निगम की पांचों सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं। इनमें 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई है तो एक सीट पर कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की है। वहीं, बीजेपी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है। वहीं बाहरी दिल्ली की शालीमार बाग 62 एन सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है।
आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता मिश्रा ने शालीमार बाग 62 एन सीट पर जीत हासिल की है। जीत के बाद सुनीता मिश्रा के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाए।
शालीमार बाग 62 एन में आप से विजेता सुनीता मिश्रा ने जीत का श्रेय पार्टी की नीतियों और सच्चाई को दिया है। उन्होंने कहा कि यह जीत AAP के कार्यकर्ताओं की जीत है। पार्कों में हरियाली और सड़कों की सफाई पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। आगामी चुनावों में भी शालीमार बाग के चार वार्डों पार्टी जीत सुनिश्चित करेगी।
2017 में हुए नगर निगम चुनाव में इस वार्ड में बीजेपी की रेणु जाजू ने जीत दर्ज की थी। उन्हें कुल 9,975 मत मिले थे। उनके निधन के बाद से ये सीट खाली थी। इस उपचुनाव में बीजेपी ने उनकी बहू सुरभि को उम्मीदवार बनाया था। AAP की सुनीता मिश्रा को 6422 वोट मिले हैं।
एमसीडी उपचुनाव में 5 में से 4 सीटें जीतने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई.
— Manish Sisodia (@msisodia) March 3, 2021
बीजेपी के शासन से दिल्ली की जनता अब दुखी हो चुकी है. अगले साल होने वाले MCD चुनाव में जनता @ArvindKejriwal जी की ईमानदार और काम करने वाली राजनीति को लेकर आएगी
दिल्ली नगर निगम के उप-चुनाव में आप के शानदार प्रदर्शन पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि, “एमसीडी उपचुनाव में 5 में से 4 सीटें जीतने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को बदाई। बीजेपी के शासन से दिल्ली की जनता अब दुखी हो चुकी है। अगले साल होने वाले एमसीडी चुनाव में जनता अरविंद केजरीवाल की ईमानदार और काम करने वाली राजनीति लेकर आएगी।”
बता दें कि इन 5 सीटों पर 28 फरवरी को उपचुनाव हुआ था। जिसमें 4 सीटों आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। अगले साल (2022) दिल्ली में नगर निगम चुनाव होने हैं। इस चुनाव को नगर निगम चुनाव 2022 का सेमीफाइनल माना जा रहा है।