Sharad Tripathi Biography: लोकसभा के पूर्व सदस्य शरद त्रिपाठी का 30 जून को निधन हो गया, जाने कोन थे वो

Publish Date: 01 Jul, 2021
Sharad Tripathi Biography: लोकसभा के पूर्व सदस्य शरद त्रिपाठी का 30 जून को निधन हो गया, जाने कोन थे वो

Sharad Tripathi Biography: भारतीय जनता पार्टी के सदस्य  शरद त्रिपाठी  ने 2014 के भारतीय आम चुनाव में उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव वह जीतकर लोक सभा में प्रतिनिधित्व भी किया। दुर्भाग्य से जून 30 को गुरुग्राम  के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया।  

Sharad Tripathi Biography 


शरद त्रिपाठी का जन्म  9 जनवरी 1972 में उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था। शारद के पिता श्री रमापति राम त्रिपाठी भी उत्तर प्रदेश की भाजपा राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष हैं।  


Sharad Tripathi Education 

शरद ने अपनी अच्छा शिक्षा मकानपुर विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर  1995 में पूरी की।


Sharad Tripathi  Wife 

19 फरवरी 1998 को शरद त्रिपाठी ने रीता त्रिपाठी से सात फेरे लिए थे।  

 

sharad-tripathi


Sharad Tripathi Political Career 

शरद मई 2014 में आम चुनाव जीतकर 16वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।  


1 सितंबर 2014 से ही वे विदेश मामलों की स्थायी समिति; सदस्य, सलाहकार समिति, ग्रामीण विकास मंत्रालय, पंचायती राज और पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के सदैस रहे हे।  


12 जून 2017 के बादसे ही शरद हाउस कमेटी के सदस्य बन गए।  


Sharad Tripathi Controversy 

आपको बता दे की 6 मार्च, 2019 को, शरद त्रिपाठी का नाम काफी सुर्ख़ियों में रहा. उन्हें  भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल पर अपने जूते से हमला करते हुए देखा गया था।  शरद ने यह कदम तब उठाया  जब उन्हें पता चला कि उनका नाम एक नई सड़क की आधारशिला से गायब है।

sharad-tripathi-controversy


Sharad Tripathi 

30 जून 2021 को गुरुग्राम  के एक निजी अस्पताल में देर शाम को शरद त्रिपाठी का निधन हो गया।  



Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept