Shehnaaz Gill Photoshoot : बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट्स रही शहनाज गिल फिर एक बार चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मच दी है। सामने आई फोटो देख आपके दिल की धड़कन भी बढ़ा जाएगी। शहनाज के नए फोटोज में देखा जा सकता है कि वे बिकिनी पहने पूल में कातिलाना पोज दे रही है। उनकी इन अदाओं को देख फैन्स के पसीने छूट रहे है। उन्होंने एक के बाद एक तीन फोटो शेयर की है।
View this post on Instagram
शहनाज गिल के नए फोटोशूट में देखा जा सकता है कि वे पूल में पोज दे रही है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा समर वाइब्स और सूरज का इमोजी शेयर किया है। उनकी इस फोटो पर जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही हैं। इनमें से कईयों की दिलों की धड़कनें बढ़ गई है। कुच ही घंटों में उनकी इन फोटोज पर लाइक्स हजारों से लाखों में पहुंच गए। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनकी ये फोटो वायरल हो रही हैं और #ShehnaazGill ट्रेंड कर रहा है।
आपको बता दें कि शहनाज गिल ने सलमान खान के साथ अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म से शहनाज का लुक भी सोशल मीडिया पर लीक हो गया था जहां ऐसा लग रहा था कि वह एक दक्षिण भारतीय महिला की भूमिका निभा रही हैं।
Nach Baliye 10 on the cards from Shehnaaz Gill to Rupali Ganguly celebs who might ...
Shehnaaz Gill is unstoppable as she signs the film with Rhea Kapoor; Shehnaazians react ...
Umang 2022: Shahrukh Khan sends internet into a melt as he took the stage with ...
Viral video of Shehnaaz Gill on the ramp walk as a beautiful bride, grooves to ...