उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी को दी चेतावनी, वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे
Anjum QureshiPublish Date: 27 Mar, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी हाल ही में राहुल गांधी ने सावरकर को लेकर एक बयान दिया था जिसकी उद्धव ठाकरे ने कड़े शब्दों में निंदा की है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले बीजेपी ने राहुल से कहा था कि वे माफी मांगे। राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मेरा नाम सावरकर नहीं गांधी है और गांधी कभी माफी नहीं मांगते हैं।
सावरकर वाले बयान पर उद्धव ठाकरे ने दी राहुल गांधी को चेतावनी
सावरकर वाले बयान पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि, ‘‘सावरकर के खिलाफ एक भी लाइन बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यह इस सार्वजनिक मंच पर एक खुली चेतावनी है। सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। ठाकरे ने आगे कहा कि गांधी की हमने ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ का समर्थन किया। राहुल गांधी ने अपनी प्रेसवार्ता में अच्छी बात कही। उन्होंने वैध सवाल उठाया कि 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं? लेकिन सरकार जवाब नहीं देना चाहती।’’