Shivamogga Curfew: कर्नाटक के शिमोगा में आमिर अहमद सर्कल पर स्वतंत्रता सेनानी वीर विनायक दामोदर सावरकर (Veer Savarkar) और मैसूरु के शासक रहे टीपू सुल्तान के पोस्टर लगाने को लेकर हुए विवाद में सोमवार को दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया गया। घायल युवकों की पहचान प्रेम सिंह और प्रवीण के रूप में हुई है। युवकों का इलाज चल रहा है।
वहीं, चाकूबाजी की इस घटना के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। ऐसे में इलाके में तनाव को देखते हुए पूरे शहर में धारा 144 लगा दी गई है। वहीं, तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। शिवमोगा के कलेक्टर ने मंगलवार को शहर और भद्रावती टाउन लिमिट में स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है। कलेक्टर ने कहा कि इन दोनों जगहों पर 18 अगस्त तक धारा 144 लागू रहेगी।
एडीजीपी आलोक कुमार ने इस मामले पर न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, "अबतक 4 आरोपियों की पहचान की गई है और 2 को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसे में 2 अन्य की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही।"
शिवमोग्गा हिंसा मामला | 4 आरोपियों की पहचान की गई है और 2 को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है, 2 अन्य की तलाश की जा रही है। कड़ी कार्रवाई की जाएगी: आलोक कुमार, एडीजीपी कानून और व्यवस्था (15.08) pic.twitter.com/yvDilCrhfg
Curfew In Shivamogga: Karnataka में Veer Savarkar के पोस्टर पर विवाद, Shivamogga में ...
Karnataka के शिवमोग्गा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की चाकू मारकर हुई हत्या, ...
Karnataka Dynamite Blast News: शिवमोगा में ब्लास्ट, PM मोदी ने जताया दुख, ...
Shivamogga Blast News: Karnataka के Shivamogga में विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में ...