Mainpuri Bypoll: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया और सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा कम किए जाने के मसले पर बीजेपी और सपा में वार-पलटवार तेज हो गया है। इसी कड़ी में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस मामले में सपा पर ही तंज कसते हुए कुछ ऐसा ट्वीट किया।
श्री शिवपाल सिंह यादव जी को भतीजे श्री अखिलेश यादव और सपा के अपराधियों ख़तरा था अब दोनों में मिलाप हो गया है तो सुरक्षा के लिए बड़ा ख़तरा टल गया है,फिर भी उन्हें वाई श्रेणी सुरक्षा उपलब्ध है,यदि उन्हें सुरक्षा की समस्या है तो अवगत करायें,जाँच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी!
वहीं, शिवपाल यादव की सुरक्षा कम किये जाने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा, "माननीय शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा श्रेणी को कम करना आपत्तिजनक है। साथ ही ये भी कहना है कि पेंडुलम समय के गतिमान होने का प्रतीक है और वो सबके समय को बदलने का संकेत भी देता है और ये भी कहता है कि ऐसा कुछ भी स्थिर नहीं है जिस पर अहंकार किया जाए।"
लखनऊ में रामचरितमानस की प्रतियां जलाने पर स्वामी प्रसाद समेत 10 पर FIR ...
Shivpal को Samajwadi Party में मिली जिम्मेदारी, Akhilesh ने बनाया राष्ट्रीय महासचिव | ...
Akhilesh Yadav, Swami Prasad से नाराज? | क्या स्वामी की SP से होगी छुट्टी | ...
Akhilesh Yadav की 2024 के लिए रणनीति, Shivpal Yadav करेंगे जीत की राह आसान | ...