2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सबकी नजरें जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव (Zila Panchayat Chairman Election) पर टिकी हुई हैं। यूपी के 75 जिले में से 22 जिला पंचायत अध्यक्ष पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुए हो चुके हैं, जिनमें 21 बीजेपी और एक सपा के हैं। वहां अब 53 जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 3 जुलाई को मतदान होगा और शाम तक रिजलट भी आ जएगा।
Shravasti Zila Panchayat Adhyaksh Chunav Result & Winner Name 2021
श्रावस्ती जनपद के निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचितदद्दन मिश्रा को जीत का प्रमाण पत्र मिल गया है।डीएम टीके शिबु और सीडीओ ईशान प्रताप सिंह ने दद्दनको जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं डीएम टीके शिबु और सीडीओ ईशान प्रताप सिंहने दद्दन मिश्र को प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर भाजपा नेता मौजूद रहे।
Hapur Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021 : जानें कौन बना विजेता
Shravasti Panchayat Chunav 2021 Aarakshan List Updated: यूपी पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण आवंटन का काम अब पूरा हो गया है। UP Panchayat Chunav के लिए श्रावस्ती (Shravasti) में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायत की आरक्षण लिस्ट (Shravasti Gram Panchayat Aarakshan List) जारी कर दी गई है। श्रावस्ती में विकास भवन और ब्लॉक पर आरक्षण की लिस्ट चस्पा होगी। इसके साथ ही लोगों से आपत्तियां लेने का सिलसिला भी शुरु हो जायेगा। आपत्तियों को निस्तारण कर फाइनल लिस्ट 27 मार्च को जारी की जाएगी।
Shravasti Panchayat Chunav 2021 Candidate List
अब तक 35% वोटिंग हुई है UP Panchayat जिले में. कुछ जगहों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन हो रहा है, लोग सुबह से ही कतारों में खड़े हैं अपना वोट डालने के लिए, यह चुनाव ईवीएम के द्वारा नहीं मगर बेल्ट पेपर से होता है और यूपी चुनाव का रिजल्ट 2 मई को घोषित होगा
Shravasti Block UP Panchayat Elections 2021
आपको बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए शासन से आरक्षण की लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है। इस नई लिस्ट में शामिल हैं जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान। लिस्ट जारी होने के बाद इस पर 21 से 23 मार्च तक इन पर आपत्तियां लेने का काम होगा। फिर 24- 25 मार्च तक आपत्तियों का निस्तारण करते हुए अंतिम सूची तैयार की जाएगी।
Shravasti Block Pramukh Aarakshan List-
श्रावस्ती में ग्राम पंचायतों की कुल संख्या 397 है। साल 2011 की जनगणना के आधार पर कुल जनसंख्या 1062031 है।
आरक्षण की सूची जारी होने के बाद लोगों से अब आपत्तियां मांगी जाएंगी। आपत्तियों के निस्तारण होने के बाद ही 27 मार्च को फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 3051 पद जिला पंचायत सदस्यों के, 826 ब्लॉक प्रमुखों के, 75 हजार 855 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के, 58 हजार 194 ग्राम प्रधान और 7 लाख 31 हजार 813 पद ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए है। इनमें से 1 प्रतिशत ST), 21% (SC) और 27 % अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षित की गई हैं। बाकी की 51% सीटें सामान्य के लिए होंगी। इन सभी वर्गों में एक तिहाई सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं।