Shreyas Iyer New Car: श्रेयस अय्यर का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, फिर भी उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है। अय्यर के फैंस को पता है कि वो महंगी गाड़ियों के शौकीन है। अब उन्होंने एक शानदार मर्सिडीज-AMG जी 63 4मैटिक एसयूवी खरीदी है। उनकी नई गाड़ी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
श्रेयस अय्यर ने 2.45 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत वाली एक नई मर्सिडीज-एएमजी जी 63 4मैटिक एसयूवी खरीदी है। श्रेयस की एसयूवी की डिलीवरी लेने की तस्वीरें मर्सिडीज-बेंज लैंडमार्क कार्स, मुंबई द्वारा शेयर की गई, जो जर्मन कार निर्माता की एक प्रमुख डीलरशिप है। श्रेयस अय्यर, जिन्हें केकेआर ने आईपीएल 2022 के लिए 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। अय्यर के पास लैंबॉर्गिनी ह्यूराकन सुपरकार, ऑडी आरएस5 जैसी अन्य कारें भी हैं।
आपको बता दें कि मर्सिडीज-एएमजी जी 63 4मैटिक प्रतिष्ठित जी-वैगन श्रृंखला में शीर्ष-स्पेक संस्करण है और यह एएमजी 4.0-लीटर वी8 बिटुर्बो इंजन द्वारा संचालित है, जिसमें 430 किलोवाट (585 एचपी) का उत्पादन होता है, और 850 का पीक टॉर्क होता है। एनएम अपने बड़े इंजन की बदौलत ये SUV 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार महज 4.5 सेकेंड में पकड़ लेती है।
साल 2022: Shreyas Iyer से लेकर Suryakumar Yadav तक, इन 5 खिलाड़ियों ने ...
Ind Vs Ban 2nd Test: Ashwin और Iyer की शानदार पारी ने भारत को दिलाई ...
India vs Bangladesh Test: बत्ती जली, स्टम्प हिला...फिर भी बच गए Shreyas Iyer ...
T20 WC 2022: Samson समेत इन 4 खिलाड़ियों को नजरअंदाज करना पड़ा Team ...