Sisodia CBI Custody : दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले को लेकर राजनीति गरमाती जा रही है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हिरासत को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 2 दिन और बढ़ा दिया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री को अब सोमवार तक हिरासत में रहना होगा। वहीं, सिसोदिया ने कोर्ट में कहा, 6 से 8 घंटे पूछताछ करके एजेंसी उन्हें प्रताड़ित कर रही है, जो एक तरह से थर्ड डिग्री टॉर्चर है।
CBI के हिरासत में दो दिन और रहेंगे सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा, “पिछली सुनवाई पर मेरे अधिवक्ता ने थर्ड डिग्री की बात की थी। एजेंसी का मेरे प्रति रवैया सम्मानपूर्ण रहा है, लेकिन छह से आठ घंटे तक की लंबी पूछताछ भी थर्ड डिग्री ही है। एजेंसी द्वारा बार-बार एक ही सवाल पूछकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।” इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…