ICC Women’s Cricketer of the Year: भारतीय महिला टीमकी ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना है। आईसीसी ने सोमवार को इसा ऐलान किया है। पिछले साल उनका प्रदर्शन शानदार था। उन्होंने साल 2021 में कुल 855 रन बनाए थे। स्मृति मंधाना की टक्कर इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट, दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली और आयरलैंड की गैबी लुईस से थी लेकिन इन सभी को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने अवॉर्ड नाम किया।
A year to remember 🤩
— ICC (@ICC) January 24, 2022
Smriti Mandhana's quality at the top of the order was on full display in 2021 🏏
More on her exploits 👉 https://t.co/QI8Blxf0O5 pic.twitter.com/3jRjuzIxiT
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में, जहां भारत ने घर में आठ मैचों में से सिर्फ दो में जीत हासिल की, मंधाना ने दोनों जीत में प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने नाबाद 80 रन बनाए क्योंकि भारत ने दूसरे एकदिवसीय मैच में 158 रनों का पीछा किया जिससे उन्हें सीरीज को बराबर करने में मदद मिली और अंतिम टी20ई में जीत में नाबाद 48 रन बनाए। मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की पहली पारी में 78 रन की शानदार पारी खेली।
मंधाना अपने करियर में दो बार पुरस्कार जीतने वाली एकमात्र भारतीय हैं, जिन्हें पहले 2018 में ट्रॉफी से सम्मानित किया गया था। पुरस्कार प्राप्त करने वाली एकमात्र अन्य भारतीय 2007 में झूलन गोस्वामी थीं। मंधाना अगले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का हिस्सा होंगी जहां भारतीय महिला टीम 11 फरवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।
Smriti Irani Birthday: Did you know Smriti Irani worked as a helper at Mcdonalds, Let's ...
Ekta Kapoor's Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi comes back. Look at the Cast Transformation ...
Union Budget 2022: संसद भवन में Smriti Irani ने Mulayam Singh Yadav के ...
Smriti Mandhana ने शादी के सवाल पर दिया शानदार जवाब, वीडियो हुआ वायरल ...