Viral Video: कुछ लोग अपने वाहन को घर के सदस्यों की तरह ही प्यार करते हैं। अपने वाहन का ख्याल रखने से लेकर उसे सजावट करने तक का यह तरीका उस वाहन की अच्छी कंडीशन और अनोखे लुक के रुप में देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, आज के समय में वाहन को मोडिफ़ाइड कराने का चलन काफी तेज हो गया है। वाहन मालिक अपने व्हीकल को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कई ज्यादा पैसे खर्च कर देते है। यही वजह है कि सड़क पर चलते समय एक से बढ़कर एक वाहन देखने को मिलते है।
ऑटो की छत पर बनवाया शिवाजी महाराज के किले का शानदार डिजाइन
इस कड़ी में एक ऐसा ही मोडिफ़ाइड वाहन सामने आया है। जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स काफी तारीफ कर रहे है। दरअसल, इस वीडियो में ऑटो चालक ने अपने ऑटो की छत पर शिवाजी महाराज के किले का डिजाइन की जबरदस्त सजावट करवाई हुई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो की छत पर छत्रपति शिवाजी महाराज के रायगढ़ किले का बहुत ही आलीशान डिजाइन बनवाया गया है। इतना ही नहीं, इस ऑटो में आगे की तरफ शिवाजी जी की छोटी सी मूर्ति भी लगी हुई है। इसके अलावा इस किले पर भगवा रंग का ध्वज, टॉप और सैनिक भी देखे जा सकते हैं।
वीडियो को काफी पसंद कर रहे है लोग
सोशल मीडिया पर वीडियो के शेयर किए जाने के बाद से नेटिजंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है। अबतक इस वीडियो को 2.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं, 3 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर लाइक किया है। नेटिजंस ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी किया है। अधिकांश यूजर ने कमेंट में लिखा, " इस वीडियो पर गाना बदलकर दूसरा लगाना चाहिए", तो एक कुछ यूजर ने कमेंट में ‘जय शिवराय’ लिखकर कमेंट किया।