Viral News: अक्सर आपने सुना या देखा होगा कि जब भी जमाई का अपने ससुराल जाना होता है, तो उसके ससुराल वाले उसकी आवभगत बड़ी ही सम्मान और भव्य तरीकें से करते है। जमाई का रिश्ता सारे रिश्तों में बहुत खास और अहम माना जाता है। कई जगह तो कहावत भी है, ‘एक तरफ सारे रिश्तेदार, दूजी तरह जमाई’ बराबर होता है.. यही वजह है कि हमारे देश में जमाई/दामाद की काफी आवभगत और खातिरदारी की जाती है।
दामाद की इस खातिरदारी से जुड़ा एक मामला ऐसा भी सामने आया है, जो आपके सच में होश उड़कर रख देगा। दरअसल, दक्षिण भारत के राज्य आंध्र प्रदेश में एक एक सासू मां ने अपने दामाद के ससुराल आने के स्वागत में इतने व्यंजन परोसे कि यह दावत अपने आप चर्चा का विषय बन गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बात मकर संक्रांति के दिन की है। जिस खास मौके पर एक परिवार ने अपने दामाद को शाही दावत देते हुए कुल 379 प्रकार के व्यंजन परोसे।
जिन व्यक्ति को इतने शाही व्यंजन परोसे गए। उनका नाम बुद्ध मुरलीधर है, जो कि विशाखापट्टनम से लगे अनाकापल्ली शहर के रहने वाले है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुद्ध मुरलीधर पेशे से आर्किटेक्ट हैं। उनकी शादी पिछले साल 16 अप्रैल को हुई थी।
View this post on Instagram
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लड़के बड़ी सी टेबल पर बिछे केले के पत्ते पर खाना लगा रहे है। इस परोसे गए व्यंजन में मीठा,नमकीन से लेकर कई तरह के पेय पदार्थ भी शामिल है। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि दो युवक दामाद को गोद में उठाकर लाते है और फिर वह अपनी पत्नी के साथ खाना खाते हुए दिख रहे है।