BCCI President: BCCI के अध्यक्ष पद को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है और माना जा रहा है कि Sourav Ganguly की कुर्सी जाना तय है। 18 अक्टूबर को बीसीसीआई की सालाना आम बैठक है और इस बैठक के बाद इस बात पर अंतिम मुहर भी लग जाएगी।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई के इस पद को सौरव गांगुली की जगह अब पूर्व क्रिकेटर Roger Binni संभालते हुए दिखाई दे सकते है। रॉजर बिन्नी 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। बिन्नी ने भारत के लिए 27 टेस्ट मैच और 72 वनडे मैच खेले हैं। बिन्नी का नाम तब ही समझ आ गया जब Karnataka State Cricket Association ने AGM में अपने प्रतिनिधि के तौर पर सचिव संतोष मेनन की जगह उनका नाम भेजा था।