Samantha Temple: सामंथा रुथ प्रभु साउथ सिनेमा का बहुत ही चर्चित चेहरा है। केवल साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में सामंथा के फैंस हैं। उनके एक फैन ने तो उनके लिए एक मंदिर भी बनवा दिया है। सामंथा के जन्मदिन के मौके पर सामंथा की प्रतिमा का अनावरण कर स्थापना की गई। इस अवसर पर उनके इस फैन ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर अभिनेत्री सामंथा का बर्थडे का केक काटा और जश्न भी मनाया।
सामंथा के फैन ने बनवाया उनका मंदिर
सामंथा के मंदिर की वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। उनका यह मंदिर आंध्र प्रदेश के बापतला जिले के अलापडू गांव के एक घर में बनवाया गया है। यह घर तेनाली संदीप नाम के शख्स का है तेनाली संदीप सामंथा का बहुत बड़ा प्रशंसक है। 28 अप्रैल को अभिनेत्री सामंथा का जन्मदिन था इस मौके पर उनके फैन संदीप ने सामंथा के मंदिर का न सिर्फ उद्घाटन किया बल्कि केक काटा और जश्न भी मनाया। संदीप ने इस मौके पर गरीब बच्चों को खाना भी खिलाया।
A fan from Baptla builds temple for actress #Samantha on her birthday.
Tenali Sandeep constructed a temple in his residence premises in Alapadu village. He will also be visiting devotional places in Chennai, Tirupati, Nagapatnam & Kadapa as she recovered. @NewsMeter_In pic.twitter.com/DvIylQeTYd
फैन ने बनाया सामंथा का मंदिर, वीडियो हुई वायरल
संदीप अभिनेत्री सामंथा का इससे भी बड़ा मंदिर बनाना चाहते थे लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति के कारण वो बड़ा मंदिर नहीं बना पाए। वह एक ड्राइवर हैं उन्होंने मंदिर बनाने के लिए काफी बचत की है। उन्होंने यह मंदिर अपने ही घर पर ही बनवाया है उनके घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं। संदीप का कहना है कि ये मंदिर बनाने की प्रेरणा अभिनेत्री सामंथा के अच्छे कामों से मिली है।