Africa सीरिज से बाहर होने के बाद KL Rahul ने प्रतिद्वंदी टीमों को किया Alert, जल्द करेंगे दमदार Comeback!

Publish Date: 10 Jun, 2022
Instagram Africa सीरिज से बाहर होने के बाद KL Rahul ने प्रतिद्वंदी टीमों को किया Alert, जल्द करेंगे दमदार Comeback!

KL Rahul: गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 T20 मैच की सीरिज का पहला मैच खेला गया। जिसमे दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हराकर इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं, इसी बीच केएल राहुल का एक ऐसे वीडियो सामने आया है। जिसमें आने वाले मैचों को लेकर पूरी तैयारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।


राहुल ने शेयर की वीडियो 

ख़ास बात तो यह है कि ट्रेनिंग के दौरान की इस वीडियो को खुद केएल राहुल ने शेयर की है। इसके साथ ही वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने एक मोटिवेशनल कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा कि, कमबैक हमेशा ही सेटबैक से बड़ा होता है। उनके इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। इस पर फैंस तरह तरह की प्रतिक्रिया भी देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, इस वीडियो के बाद माना जा रहा है कि वो फिर से अपनी दमदार  वापसी को तैयारी में जुट चुके हैं।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)


अफ्रीका सीरिज के लिए सौंपी गयी थी कप्तानी 

दरअसल, आपको बता दें कि इस सीरीज की लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ,  तो विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया। ऐसे में टीम की कमान केएल राहुल के कंधों पर सौंपी गई थी, लेकिन मैच से एक दिन पहले ही बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि केएल राहुल चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गये है, जबकि उनकी जगह टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में दी गयी है। राहुल को अभ्यास मैच के दौरान ग्रोइन की चोट लगी थी। ज्सिके बाद उनका इस सीरिज में खेलना संभव नही था।


क्रिकेट जगत के सबसे सफल कप्तान बनने से चूके राहुल 

जिसके बाद केएल राहुल के फैंस और टीम को एक बड़ा झटका लगा , क्योंकि राहुल न केवल टीम से बाहर हुए, बल्कि इसके साथ ही क्रिकेट इतिहास का एक बड़ा इतिहास रचने से भी चूक गए। दरअसल, पिछले साल के आखिरी महीनों से ही भारतीय टीम लगातार 12 T20 मैचों में जीत दर्ज करती आ रही है।

इसके बाद अगर कल के मैच में भारतीय टीम मैच में जीत दर्ज कर लेती, तो क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा लगातार जीत दर्ज करने का यह रिकार्ड और ख़िताब भारत के नाम दर्ज हो जाता और इसके साथ ही राहुल इस खिताब को दर्ज करने वाले पहले कप्तान भी बन जाते, लेकिन राहुल की चोट के चलते ऐसा आखरी वक्त पर होते होते रह गया । इसके अलावा इतने अच्छे मौके पर टीम इंडिया के लिए अपनी कप्तानी को साबित करने के लिए राहुल चूक गये।


इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में खेलने को लेकर सवाल!

वहीं, दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर होने के बाद केएल राहुल अब इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में खेलते हुए हुए दिख सकते हैं। यह टेस्ट मैच एक जुलाई से पांच जुलाई के बीच एजबेस्टन के मैदान पर खेल जाएगा। इंग्लैंड दौरे के लिए कुछ समय पहले ही टीम का एलान किया गया था और उस पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच के लिए रोहित को कप्तान और केएल राहुल को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept