KL Rahul: गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 T20 मैच की सीरिज का पहला मैच खेला गया। जिसमे दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हराकर इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं, इसी बीच केएल राहुल का एक ऐसे वीडियो सामने आया है। जिसमें आने वाले मैचों को लेकर पूरी तैयारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ख़ास बात तो यह है कि ट्रेनिंग के दौरान की इस वीडियो को खुद केएल राहुल ने शेयर की है। इसके साथ ही वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने एक मोटिवेशनल कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा कि, कमबैक हमेशा ही सेटबैक से बड़ा होता है। उनके इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। इस पर फैंस तरह तरह की प्रतिक्रिया भी देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, इस वीडियो के बाद माना जा रहा है कि वो फिर से अपनी दमदार वापसी को तैयारी में जुट चुके हैं।
View this post on Instagram
दरअसल, आपको बता दें कि इस सीरीज की लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ, तो विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया। ऐसे में टीम की कमान केएल राहुल के कंधों पर सौंपी गई थी, लेकिन मैच से एक दिन पहले ही बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि केएल राहुल चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गये है, जबकि उनकी जगह टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में दी गयी है। राहुल को अभ्यास मैच के दौरान ग्रोइन की चोट लगी थी। ज्सिके बाद उनका इस सीरिज में खेलना संभव नही था।
Team India Captain KL Rahul has been ruled out of the T20I series against South Africa owing to a right groin injury while Kuldeep Yadav will miss out in the T20I series after getting hit on his right hand while batting in the nets last evening.@Paytm #INDvSA
— BCCI (@BCCI) June 8, 2022
जिसके बाद केएल राहुल के फैंस और टीम को एक बड़ा झटका लगा , क्योंकि राहुल न केवल टीम से बाहर हुए, बल्कि इसके साथ ही क्रिकेट इतिहास का एक बड़ा इतिहास रचने से भी चूक गए। दरअसल, पिछले साल के आखिरी महीनों से ही भारतीय टीम लगातार 12 T20 मैचों में जीत दर्ज करती आ रही है।
इसके बाद अगर कल के मैच में भारतीय टीम मैच में जीत दर्ज कर लेती, तो क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा लगातार जीत दर्ज करने का यह रिकार्ड और ख़िताब भारत के नाम दर्ज हो जाता और इसके साथ ही राहुल इस खिताब को दर्ज करने वाले पहले कप्तान भी बन जाते, लेकिन राहुल की चोट के चलते ऐसा आखरी वक्त पर होते होते रह गया । इसके अलावा इतने अच्छे मौके पर टीम इंडिया के लिए अपनी कप्तानी को साबित करने के लिए राहुल चूक गये।
वहीं, दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर होने के बाद केएल राहुल अब इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में खेलते हुए हुए दिख सकते हैं। यह टेस्ट मैच एक जुलाई से पांच जुलाई के बीच एजबेस्टन के मैदान पर खेल जाएगा। इंग्लैंड दौरे के लिए कुछ समय पहले ही टीम का एलान किया गया था और उस पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच के लिए रोहित को कप्तान और केएल राहुल को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
भारतीय टीम में KL Rahul की वापसी से खत्म हुआ Sanju Samson का ...
Virat Kohli के बाद KL Rahul को मिला भगवान महाकाल का आशीर्वाद, टीम ...
शुभमन गिल ने जड़ा शतक, तो 3 दिग्गज खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर पर ...
Shubman Gill ने ठोका शतक, तो सोशल मीडिया पर KL Rahul का उड़ा ...