PM Narendra Modi ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम Mann Ki Baat के जरिये देशवासियों को संबोधित किया। इन सब के अलावा PM Modi मोदी ने खासतौर पर सुरक्षाबलों में Dog squad की ईमानदारी और वीरता की कहानी लोगों को सुनाई। सोफी और विदा Indian Army के श्वान हैं। Independence day के मौके पर उन्हें सीडीएस के ‘Commendation Cards’ से सम्मानित किया किया गया था। विदा और सोफी नाम के कमांडर डॉग्स को ये इनाम जमीन में दबी बारूदी सुरंगों को निकालकर सैनिकों की जान बचाने के लिए मिला है। पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी सेनाओं में, हमारे सुरक्षाबलों के पास, ऐसे, कितने ही बहादुर श्वान है, डॉग्स हैं, जो देश के लिए जीते हैं और देश के लिए अपना बलिदान भी देते हैं। कितने ही बम धमाकों को, कितनी ही आतंकी साजिशों को रोकने में ऐसे डॉग्स ने बहुत अहम भूमिका निभाई है। कुछ समय पहले मुझे देश की सुरक्षा में डॉग्स की भूमिका के बारे में बहुत विस्तार से जानने को मिला। 'बीते दिनों जब हम अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे, तब एक खबर पर मेरा ध्यान गया। ये खबर भारतीय सेना के कुत्तों सोफी और विदा की है। सोफी और विदा को अपने देश की सेवा करते हुए अपना कर्तव्य बखूबी निभाने के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया है। पीएम मोदी ने आगे कहा, 'डॉग्स की डिजास्टर मैनेजमेंट और रेस्क्यू मिशन में भी बहुत बड़ी भूमिका होती हैं। भारत में तो NDRF ने ऐसे दर्जनों कुत्तों को खास ट्रेनिंग दी है। कहीं भूकंप आने पर, इमारत गिरने पर, मलबे में दबे जीवित लोगों को खोज निकालने में ये डॉग बहुत एक्सपर्ट होते हैं। साथियों, मुझे यह भी बताया गया कि इंडियन ब्रीड के कुत्ते भी बहुत अच्छे होते हैं, बहुत सक्षम होते हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Punjab News: पंजाब में 'एक विधायक एक पेंशन' अध्यादेश पर Governor ने नहीं ...
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री सिंगला को मान ने कैबिनेट से हटाया ...
Vijay Singla arrested by ACB (Anti Corruption Branch), just after being dismissed by CM Mann ...
CM Bhagwant Mann ने सजाया जनता दरबार, Chandigarh में लिए कई अहम फैसले ...