Students Protest in Uttarakhand: उत्तरखंड में लेखपाल, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, लोक सेवा आयोग की तमाम भर्तियों में धांधली का मामला सामने आने के बाद छात्र सड़कों पर उतर आए वह लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। प्रदर्शनकारी छात्र गांधी पार्क में प्रदर्शन कर रहे थे तभी पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया परंतु प्रदर्शनकारी छात्रों ने पुलिस पर पत्थराव कर दिया। इससे पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हो गई। प्रदर्शनकारी छात्रों द्वारा घंटाघर से राजापुर और एस्लेहॉल से घंटाघर पर ट्रैफिक जाम कर दिया था।
प्रदर्शनकारी छात्र लगातार ये मांग कर रहे हैं कि लेखपाल, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, लोक सेवा आयोग की तमाम भर्तियों की धांधली में सीबीआई की जांच हो। साथ छात्रों की ये भी मांग है कि तत्काल नकल विरोधी कानून बनाने और लेखापाल भर्ती में शामिल नकलचियों की सूची को सार्वजनिक किया जाए। प्रदर्शनकारी छात्र लेखपाल भर्ती परीक्षा दोबारा करवाने के लिए भी मांग कर रहे हैं।
Dehradun: UKPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन हुआ उग्र, झड़प-पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने किया ...
Shraddha Murder Case: Aftab ने नशे में की श्रद्धा की हत्या? Dehradun में फेंके टुकड़े ...
Crime Story: Shraddha Murder Case जैसा था Dehradun का Anupama Gulati हत्याकांड | Anupama Gulati ...
Badrinath जा रहे थे यात्री, हादसे की शिकार हुई कार, 3 की मौत, 3 घायल ...