Suryakumar Yadav: भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और अतरंगी शॉट्स की वजह से आज विश्व क्रिकेट में उनके नाम का डंका बज रहा है। पिछले साल सूर्यकुमार यादव इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन और छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
इसके साथ ही उनका स्ट्राइक सबसे ज्यादा था। इन्ही आंकड़ों के बलबूते सबसे पहले तो सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी खिलाड़ी मौहम्मद रिजवान से नंबर-1 की कुर्सी छीनकर हासिल की, तो अब अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत वे अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टी20 रेटिंग पर पहुंच गये हैं। इस रेटिंग के साथ ही सूर्यकुमार भारत के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में इस आंकड़े को छुआ है। सूर्यकुमार से पहले यह रिकार्ड बतौर भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के नाम दर्ज था। जिन्होंने 897 रेटिंग हासिल की थी।
आईसीसी की तरफ से जारी रैंकिंग के अनुसार, सूर्यकुमार 908 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए है। हालांकि, पिछले मैच में उन्हें 2 स्थान का नुकसान झेलना पड़ा। वरना इस मैच से पहले वे 910 रेटिंग पर पहुंच गए थे। टी20 अंतरराष्ट्रीय में अबतक सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ रेटिंग की बात करें, तो यह रिकार्ड इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी डेविड मलान के नाम है। जिन्होंने साल 2020 के दौरान केपटाउन में इस फॉर्मेट में 915 रेटिंग हासिल की थी। ऐसे में सूर्यकुमार मलान को मात देने और इस फॉर्मेट में इतिहास रचने से सिर्फ 7 अंक पीछे है।
सूर्यकुमार के बल्ले से अगर दो से तीन बड़ी पारी आ जाती है, तो वे मलान को पछाड़कर अपने नाम यह उपलब्धि दर्ज कर लेंगे। सूर्यकुमार की वर्तमान फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि सूर्यकुमार मलान के इस रिकार्ड को जल्दी ही तोड़ते हुए दिखाई दे सकते है।
वहीं, आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जाएगा। ऐसे में सभी की नजरें इस फॉर्मेट के बादशाह सूर्यकुमार यादव पर टिकी होगी। जिसकी वजह उनका पिछले मैच में भारत को अपनी समझदारी बल्लेबाजी के दम पर जिताना है।
IND Vs AUS: SKY gets trolled on the internet for poor performance, Netizens ask why ...
IND Vs AUS 2nd ODI: सूर्यकुमार यादव की गोल्डन डक पर बहस तेज | भारत ...
Border-Gavaskar Trophy: शुभमन गिल को बाहर बिठाकर केएल राहुल की हुई एंट्री, इस ...
Rahul Tripathi कर सकते है Virat Kohli को नंबर-3 पर रिप्लेस, Sehwag और ...
Know the history of Khalistan movement, its motive, its founder, and more
International Day of Happiness 2023: Factors which Determine Happiness of a Country