Suryakumar Reply on Virat Kohli: इस समय अगर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी खिलाड़ी का डंका बज रहा है, तो उस खिलाड़ी का नाम भारत के मिस्टर 360 डिग्री खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का है। तेज बल्लेबाजी और जबरदस्त अंदाज से खेलने की वजह से सूर्यकुमार ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ही महीनों के भीतर कई ऐसे रिकार्डस कायम कर दिये है, जो उन्हें इस फॉर्मेट का किंग होना साबित करते है।
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक जड़ते हुए कई रिकार्डस को अपने नाम दर्ज किया। महज 45 गेंदों में अपना शतक पूरा करने वाले सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में तूफानी पारी खेलते हुए नाबाद 112 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के निकले।
सूर्यकुमार यादव की इस पारी के बाद दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाज उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। इसी कड़ी में बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे सूर्यकुमार अपनी पारी के बाद टीम के एक खिलाड़ी को जबरदस्त रिप्लाई करते हुए दिख रहे है।
दरअसल, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी सूर्यकुमार की इस पारी के बाद तारीफ करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की। ऐसे में जब सूर्यकुमार की नजर विराट कोहली की इस स्टोरी पर पड़ी, तो वह काफी हैरान हो जाते। विराट की स्टोरी देखते ही सूर्य के मुंह से निकलता है, "ओ बाबा किसने डाला है ये स्टोरी, तो चलेगी भाऊ। मजा आ गया।" हालांकि,विराट की इस स्टोरी पर सूर्यकुमार रिप्लाई देते हुए लिखते है, "भाऊ बहुत सारा प्यार, सी यू सून।"
Raw emotions 🎦
— BCCI (@BCCI) January 8, 2023
A Suryakumar fandom frenzy 👏🏻
A special reply to an Instagram story 😉
Unparalleled love for SKY from his fans as he signs off from Rajkot 🤗#TeamIndia | #INDvSL | @surya_14kumar pic.twitter.com/wYuRKMNv1L
विराट और सूर्यकुमार की इस यारी को देखकर हर कोई दोनों खिलाड़ियों की जमकर तारीफ कर रहा है। इस वीडियो को अबतक 6 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके है, तो 16 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद भी किया है।
Surykumar Yadav तोड़ सकते है MS Dhoni- Suresh Raina का सबसे बड़ा रिकार्ड, ...
पिछली चार पारियों में 3 शतक जड़ चुके है Shubman Gill, 500 रनों ...
Ind vs NZ Live: Rohit Sharma ने तूफानी 6 छक्कों के साथ लगाया ...