अमेरिका के बाद अब कनाडा के आसमान भी कुछ संदिग्ध वस्तु दिखी है। हवा में उड़ती हुई इस संदिग्ध वस्तु को देखते ही कनाडाई अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसके तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने फोन पर बात की और वस्तु को आसमान में उड़ाने का फैसला लिया गया। थोड़ी ही देर में अमेरिकी फाइटर जेट संदिग्ध वस्तु को मार गिराया। इससे एक दिन पहले ही अमेरिका के आसमान में भी संदिग्ध वस्तु देखी गई थी।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आदेश के बाद संदिग्ध वस्तु को अमेरिकी फाइटर जेट F-22 ने शूट-डाउन कर दिया। जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडाई शहर युकोन में इस वस्तु को देखे जाने की खबर मिलते ही अमेरिकी और कनाडाई विमानों को उतारा गया। ट्रुडो ने ट्वीट कर उत्तरी अमेरिका पर नजर रखने के लिए NORD को धन्यवाद दिया।
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही अमेरिका ने स्का के उत्तरी तट से करीब 40,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रही एक संदिग्ध वस्तु को मार गिराया था। पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने बताया कि NORAD ने एक अलास्का के ऊपर वस्तु का पता लगाया, जिसके बाद उस वस्तु को मार गिराया। अभी तक इस बात का पता नहीं चला कि यह क्या है? अब इस बात की जांच की जा रही है कि यह वस्तु पिछले हफ्ते मार गिराए गए संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे से संबंधित तो नहीं है।
भारत में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, बायो लैब में वायरस बना रहा चीन? ...
Kangana Ranaut on dark side of Bollywood as Priyanka Chopra speaks why she chose Hollywood ...
अमेरिका प्रेस क्लब में कश्मीर की चर्चा के दौरान भड़के पाकिस्तानियों को निकला बाहर ...
Google grants access to ChatGPT's rival Bard for some users, know the details here ...