सचिन पांचाल नाम के एक स्विगी डिलीवरी बॉय ने दिल्ली के मरघट वाले हनुमान मंदिर परिसर में मटन कोरमा डिलीवरी करने से मना कर दिया। सचिन की मानें तो ये मामला 28 फरवरी और 1 मार्च की रात लगभग 12 बजे का है। सचिन की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है।
खबरों की मानें तो सचिन पांचाल एक स्विगी का डिलीवरी बॉय है। उसे नजीर फूड से मटन कोरमा और रोटी डिलीवरी करने का ऑर्डर मिला तो उसने मना कर दिया। क्योंकि जहां ये फूड डिलीवर करना था वो जगह मरघट वाले हनुमान मंदिर परिसर में बनी राम कचौड़ी की दुकान थी। जो कि आईएसबीटी पर स्थित है। सचिन ने अभिषेक शर्मा को मटन देने से इंकार कर दिया।
सचिन पांचाल ने इस घटना पर कहा कि, ‘‘पिछले मंगलवार की बात है जब ऑर्डर लेकर पंहुचा तो देखा लोकेशन मंदिर के पास आकर खत्म हुई। राम कचौड़ी जो मंदिर परिसर के अंदर है वहां डिलीवरी करनी थी लेकिन मैंने मना कर दिया। ऑर्डर देने वाले अभिषेक शर्मा ने मुझसे कहा कि 365 दिन यहां डिलीवरी होती है अंदर आओ लेकर लेकिन मैंने मना कर दिया और बाद में ऑर्डर कैंसिल हो गया। इसमें कोई साजिश नहीं है, मैं उसे पहले से नहीं जानता। मैं सनातनी हिंदू हूं मेरी भी आस्था है। अगर वह शख्स बाहर लेने भी आता तो मैं उसे ऑर्डर नहीं देता।’’
Market Kyu Jaana Hai Yaar ? When You Are A Lazy Person | Himani Khatri ...
Durex to Netflix and Swiggy here is how popular brands celebrated Argentina FIFA 2022 win ...
Kohli की मैच जिताऊ पारी से खुश होकर Swiggy ने दिया बड़ा Discount ...
Viral Video: पिता की Job की खबर जानकर खुशी से झूम उठी बेटी, ...