T20 World Cup 2021 : टी20 विश्व कपमें आज दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मुकाबला West Indies Vs Bangladesh और दूसरा मुकाबला Afghanistan vs Pakistan के बीच खेला जाएगा। West Indies Vs Bangladesh के बीच मैच दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। जबकि Afghanistan vs Pakistan के बीच मैच 7.30 बजे खेला जाएगा। सबसे पहले बात करते हैं West Indies Vs Bangladesh के बीच होने वाले मुकाबले की। लगातार दो मैच में हार का सामना करने वाली मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज की भिड़ंत होनी है।
दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो जैसा होगा क्योंकि हारने वाली टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएंगी। वेस्टइंडीज को जहां इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से हार मिली थी वहीं बांग्लादेश को इंग्लैंड और श्रीलंका ने हराया था। ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज का मुकाबला काफी अहम होने वाला है।
Lendl Simmons/Andre Fletcher, Evin Lewis, Chris Gayle, Shimron Hetmyer, Nicholas Pooran (wk), Kieron Pollard (c), Andre Russell, Dwayne Bravo, Akeal Hosein, Hayden Walsh/Jason Holder, Ravi Rampaul
Liton Das, Naim Sheikh, Shakib Al Hasan, Mushfiqur Rahim, Mahmudullah (c), Afif Hossain, Nurul Hasan (wk), Mahedi Hasan, Nasum Ahmed, Mustafizur Rahman, Shoriful Islam
पाकिस्तान ने अपने दोनों ओपनिंग मुकाबले जीते हैं और टीम अपने ग्रुप में टॉप पर चल रही है। वहीं अफगानिस्तान 1 जीत के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच T20 इंटरनेशनल की पिच पर 8 साल बाद मुकाबला होगा। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र मैच साल 2013 में हुआ था, जिसे पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीता था। इस टूर्नामेंट की बात करें तो पाकिस्तान ने भारत को पहले ही मैच में 10 विकेट से हराया था, जबकि इस मैच के बाद न्यूजीलैंड को भी हार का सामना करना पड़ा। वहीं T20 वर्ल्ड कप 2021 में अफगानिस्तान अभी तक इकलौती टीम है जिसने टारगेट डिफेंड करते हुए हुए जीत हासिल की है।
Hazratullah Zazai, Mohammad Shahzad (wk), Rahmanullah Gurbaz, Asghar Afghan, Najibullah Zadran, Mohammad Nabi (c), Gulbadin Naib, Rashid Khan, Karim Janat, Naveen-ul-Haq, Mujeeb Ur Rahman
Mohammad Rizwan (wk), Babar Azam (c), Fakhar Zaman, Mohammad Hafeez, Shoaib Malik, Asif Ali, Imad Wasim, Shadab Khan, Hasan Ali, Haris Rauf, Shaheen Afridi