T20 World Cup 2022 AUS vs ENG: T20 World Cup के Group 1 में शुक्रवार को सबसे बड़ा मुकाबला होगा। दरअसल, आज दोपहर 1.30 बजे Australia और England के बीच Melbourne Cricket Ground में मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में दोनों बड़ी टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होगी। Australia को पहले Match में New Zealand के खिलाफ हार मिली थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने Sri Lanka श्रीलंका के खिलाफ शानदार वापसी की।
दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में जीत से आगाज तो किया, लेकिन आयरलैंड की टीम के खिलाफ उन्हें 5 रन से हार का सामना भी करना पड़ा। ऐसे में दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में एक-एक मैच की बराबरी पर है। जिस कारण आज का मैच काफी अहम होने वाला है। Match का पूरा गणित समझने के लिए देखें Jagran.com का Sport Show.
इंग्लैंड:
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), अलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.
ऑस्ट्रेलिया:
आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेंन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड
Top 10 Football Academies In The World: From Santos To Real Madrid- See List Here ...
Weather Update: Delhi-UP से उत्तराखंड तक बढ़ी ठंड, इन राज्यों में बारिश का Alert ...
Sanju Samson और Umran Malik को फिर किया नजरअंदाज, तो Pant और Rahul ...
Hardik Pandya होंगे Team India के अगले T20 Captain, BCCI ने Rohit Sharma ...