Captains के लिए बेहद खराब रहा यह Tournament, अकेले Rohit Sharma ही नहीं खराब प्रदर्शन के शिकार

Publish Date: 14 Nov, 2022
Captains के लिए बेहद खराब रहा यह Tournament, अकेले Rohit Sharma ही नहीं खराब प्रदर्शन के शिकार

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप का समापन हो गया है और इस बार इस कप को जीतने वाली चैंपियन टीम इंग्लैंड बन गई है। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए यह कप अपने नाम दर्ज किया। तो पाकिस्तानी की टीम 13 साल बाद इस कप को दोबारा जीतने से चूक गई। 

रोहित शर्मा का नहीं चला बल्ला 

इस टूर्नामेंट में कई बड़ी घटनाएं देखने को मिली। जहां एकतरफ कई बड़े उलटफेर देखने को मिले, तो कप्तानों का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा। सबसे पहले बात करें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की, तो रोहित शर्मा जैसे स्टार बल्लेबाज का यह टूर्नामेंट काफी खराब रहा।

रोहित ने इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेलते हुए कुल 116 रन बनाए। इतना ही नहीं, इस दौरान उनका औसत भी 19.33 रहा। टी20 फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और कई बड़े रिकार्ड्स दर्ज करने वाले रोहित शर्मा का यह प्रदर्शन उनके ओवरऑल प्रदर्शन से बिल्कुल भी तालमेल नहीं खाता। 

करना पड़ा जमकर आलोचनाओं का सामना

रोहित के इस खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें जमकर आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा, तो कुछ लोगों ने तो उन्हें टीम से बाहर निकालने की बात भी कह दी। हालांकि, आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि अकेले कप्तान रोहित शर्मा ही नहीं, बल्कि बाकी सभी मजबूत टीमों के कप्तानों का भी यह टूर्नामेंट काफी बुरा रहा है। दूसरे शब्दों में कहें तो सभी कप्तानों का एकजैसा हाल ही देखने को मिला है। 

बड़ी टीमों के कप्तान की बल्लेबाजी रही फ्लॉप 

रोहित के अलावा इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरोन फिंच का नाम भी शामिल है। अपनी ही धरती पर खेलने के बावजूद फिंच बल्ले से पूरी तरह से प्रभावित नहीं रहे। फिंच इस टूर्नामेंट में 3 मैचों में 107 रन ही बना सके। इन दोनों कप्तानों के अलावा न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन अपनी धीमी बल्लेबाजी को लेकर काफी आलोचनाओं का शिकार हुए, 5 मैचों में वे सिर्फ 178 रन ही बना पाए। 

इन कप्तानों ने भी किया बेहद निराश 

इस लिस्ट में अगला नाम अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा का है, जो इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में सिर्फ 70 रन ही बना सके। इस लिस्ट में आखिरी नाम पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का है, जो टूर्नामेंट में 7 मैच खेलने के बावजूद 7 मैचों में सिर्फ 124 रन ही बना पाए। इतना ही नहीं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी काफी धीमा रहा। 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept