T20 World Cup 2022: भारतीय टीम का जब भी अगला मैच होना होता है........तो उस मैच से पहले एक खिलाड़ी फिर से भारतीय क्रिकेट समर्थकों की चर्चा का हिस्सा बन जाते है। चर्चित होने वाला यह नाम भारतीय टीम के ओपनर खिलाड़ी केएल राहुल का हैं। दरअसल, केएल राहुल इस टूर्नामेंट में अब तक अपनी बल्लेबाजी से बेरंग दिखाई दिए हैं। राहुल ने इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल तीन मैच खेले है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 22 रन ही बनाए हैं।
इतना ही नहीं, इन कम रनों के साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी काफी धीमा है। जिस कारण मध्यमक्रम के बल्लेबाजों पर तेजी से रन बनाने का प्रेशर हर मैच में देखने को मिल रहा है। इस तेजी से रन बनाने के चलते मध्यक्रम के बल्लेबाज आउट भी हो जा रहे हैं। इस वजह से हर मैच के बाद राहुल फैंस के निशाने पर आ जाते हैं और सोशल मीडिया पर भी ट्रोल होना शुरू हो जाते हैं।
इसी कड़ी में अब टीम इंडिया का अगला मैच बुधवार (2 नवंबर) को एडिलेड में होना है। ऐसे में सबकी नजरें भारत के इस होने वाले मैच पर टिकी है। जिसका कारण यह है कि रविवार को हुए भारत बनाम अफ्रीका मुकबले में भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते अब भारत को सेमीफाइनल में बने रहने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
यह भी पढिए: KL Rahul की वजह से Samson समेत इन 3 खिलाड़ियों की हो रही है जमकर अनदेखी, मनोबल तोड़ता यह रवैया
तीन मैच में फ्लॉप हो जाने के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ केएल से बड़ी पारी की उम्मीद है, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उनके पिछले आंकड़ों को देखते हुए राहुल के समर्थकों की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है, क्योंकि राहुल के बांग्लादेश के खिलाफ अब तक खेले गए मैच में आंकड़े बहुत ही निराशाजनक हैं। राहुल ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ कुल 5 T20 मैच खेले है, जिसमें वे 33 की औसत से सिर्फ 99 रन ही बना पाए है। इतना ही नहीं, इस दौरान राहुल का स्ट्राइक रेट भी 128.57 रहा है।
यह भी देखें: Bangladesh के खिलाफ Rohit के बल्ले से होती है रनों की जमकर बारिश, रेस में सबसे आगे ‘Hitman’
ऐसे में यह आंकड़े टीम इंडिया के लिए काफी चिंता बढ़ाने वाले है। राहुल एशिया कप 2022 में भी पूरी तरह से रंग में नही दिखे थे और अब इस बड़े टूर्नामेंट में उनकी खराब फॉर्म टीम के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो रही है।
Ind vs Aus: तीसरे मैच के दौरान Virat Kohli ने लुंगी डांस गाने ...
IND vs AUS: Suryakumar Yadav और Ishan Kishan में से कौन होगा टीम ...
IND Vs AUS: SKY gets trolled on the internet for poor performance, Netizens ask why ...
IND Vs AUS 2nd ODI: सूर्यकुमार यादव की गोल्डन डक पर बहस तेज | भारत ...
IPL 2023: Trophy जीतने के लिए KL Rahul कर रहे है जमकर मेहनत, शेयर की Video
Bihar Board 10th Result : इस दिन जारी हो सकता है बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक