T20 World Cup 2022 Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी वक्त तक टीम इंडिया से बाहर रहे। उन्हें टी20 विश्वकप 2022 के लिए भी प्राथमिकता नहीं दी गई थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद शमी को टूर्नामेंट के लिए चुना गया।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वॉर्म-अप मैच के अंतिम ओवर में 3 विकेट झटक कर शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी से अपनी जबरदस्त फॉर्म को साबित कर दिया। इस कमबैक के लिए शमी ने काफी पसीना बहाया है। अब शमी के आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी पहले से ज्यादा आक्रामक दिख रही है। मोहम्मद शमी विपक्षी गेंदबाजों के खेमे में फियर फैक्टर बने हुए हैं।
T20 वर्ल्ड कप 2022 में हुए भारत-पाकिस्तान मैच में मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से काफी अच्छा प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में महज 25 रन देकर उन्होंने एक महत्वपूर्ण विकेट भी झटका। ऐसे में भारतीय समर्थकों और टीम मैनेजमेंट को मोहम्मद शमी से आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने की काफी उम्मीद है।