T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 के पहले मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए। जिसमें टीम एक ओपनर बल्लेबाज कॉनवे ने 58 गेंदों में ताबड़तोड़ 92 रनों की पारी खेली।
इस विशाल लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 17.1 ओवर में ही 111 रनों पर ढेर हो गयी। इस प्रकार न्यूजीलैंड सुपर 12 का पहला मुकाबला 89 रन से जीत गया। न्यूजीलैंड की तरफ से टीम साउथी और मिचेल सैंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए, तो तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी 2 विकेट चटका कर ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों की पूरी तरह से कमर तोड़ कर रख दी।