Rishabh Pant Viral Video: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और ऐसे में इस टूर्नामेंट का रोमांच अब और भी बढ़ गया है। वहीं, इस बार भारतीय समर्थकों को पूरी उम्मीदें है कि भारत 15 साल बाद इस कप को अपने नाम दर्ज करने में कामयाब हो सकता है। जिसकी वजह यह है कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का अबतक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, ऐसे में टीम इंडिया इस खिताब को जीतने का प्रबल दावेदार भी है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को एडिलेड मैदान में सेमीफाइनल मुकाबला होना है। ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतने के लिए पूरी तैयारियों में जुट गई है। वहीं, इस बड़े मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमे भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और क्रिकेट देखने आए दर्शकों के बीच कहासुनी होती हुई दिखाई दे रही है।
दरअसल, इस कहासुनी होने के पीछे की वजह बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पंत बाउंड्री लाइन पर ड्रिंक्स और तौलिया लिए जा रहे होते है, तभी दर्शकों में बैठे कुछ लोग पंत को यह कहते नजर आ रहे है कि ‘भाई उर्वशी बुला रही है’। दर्शकों के मुंह से बार-बार उर्वशी के नाम को लेकर चिढ़ाएं जाने की बात पर पंत काफी भड़क उठते हैं और गुस्से में फैंस को जवाब देते हुए कहते है ‘जाके मिल ले’।
"Bhai urwashi bula Rahi........."
— Deepak Sharma (@rohit45virat18) November 7, 2022
Rishab : "Jake mil le fir"🤣 pic.twitter.com/3kjIj6yMBb
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले पंत और उर्वशी के बीच सोशल मीडिया पर काफी नोकझोंक होते हुए देखने को मिली थी। हालांकि, इससे पहले दोनों के बीच अफेर होने की बात भी सामने आई थी, लेकिन सोशल मीडिया पर हुई लड़ाई के बाद से तो पंत और उर्वशी लोगों की चर्चाओ का मुख्य हिस्सा बन गए हैं।
Ind vs Aus: तीसरे मैच के दौरान Virat Kohli ने लुंगी डांस गाने ...
IND vs AUS: Suryakumar Yadav और Ishan Kishan में से कौन होगा टीम ...
IND Vs AUS: SKY gets trolled on the internet for poor performance, Netizens ask why ...
IND Vs AUS 2nd ODI: सूर्यकुमार यादव की गोल्डन डक पर बहस तेज | भारत ...