T20 World Cup 2022: क्वालिफ़ाई मैच पूरे हो जाने के बाद अब इस टूर्नामेंट की सुपर-12 की सभी टीमें पक्की हो गई हैं। हालांकि, पहले ही शीर्ष 8 टीमों की जगह पक्की थी, लेकिन बाकी 4 बची टीमों का भी नाम पक्का हो गया है। इन 12 टीमों में शीर्ष 8 में होने की वजह से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड को डायरेक्ट सुपर-12 में जगह मिली थी। लेकिन बाकी 4 टीमों की जगह बनाने के लिए कुल 8 टीमों के बीच ग्रुप मुकाबले हुए थे।
इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया था। दोनों ग्रुप से 2-2 टीमों ने सुपर-12 में जगह बना लिए हैं। इनमें श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स शामिल हैं। हालांकि, इस बार वेस्टइंडीज सुपर 12 से बाहर होने की वजह से टूर्नामेंट में खेलता हुआ नजर नहीं आएगा।
वहीं, आज से सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। इस सुपर 12 के पहले दिन चार महत्वपूर्ण टीमों के बीच भिंडत होनी है। जहां एक तरफ न्यूजीलैंड के सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी पूर्व विजेता टीम की चुनौती है, तो दूसरी तरफ इंग्लैंड के सामने अफगानिस्तान की चुनौती है।