वहीं, इस जीत के बाद जहां पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाना और भी मुश्किल हो गया है, तो भारत की मुश्किलें भी बढ़ती हुई नजर आ रही है। जिसकी वजह यह है कि भारत का अगला मुकाबला 2 नवंबर को बांग्लादेश से होना है और इस मैच में बारिश आने की संभावना जताई जा रही है।
ऐसे में अगर बुधवार को होने वाले भारत बनाम बांग्लादेश मैच में बारिश आती है, तो मैच में मिलने वाला पॉइंट दोनों टीमों में 1-1 बंट जाएगा और इस तरह से पॉइंट्स टेबल में भारत 5 अंकों के साथ बांग्लादेश के साथ दूसरे स्थान पर आ जाएगा। अगर भारत के 5 अंक हो जाते है, तो टीम इंडिया के लिए ज़िम्बाब्वे को हराना हर हाल में जरूरी हो जाएगा, क्योंकि ऐसा नहीं होने से भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता काफी कठिन हो सकता है।
दूसरी तरफ, भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की पीठ में चोट लग गई है। जिस कारण उनके अगले मैच में खेलने पर आशंका भी जताई जा रही है। अगर कार्तिक टीम से बाहर हो जाते है, तो टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ा झटका होगा। कार्तिक की जगह अगर पंत को मौका मिल भी जाता है, तो पंत अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेले है। जिसके चलते बांग्लादेश जैसी खतरनाक गेंदबाजी के आगे पंत का टूर्नामेंट में पहला मैच खेलना काफी अहम होगा।
ईशान किशन के दोहरे शतक के बाद 3 भारतीय खिलाड़ियों के करियर पर ...
Pant, Karthik और kishan से काफी आगे Sanju Samson, फिर भी नहीं मिल ...
IND VS NZ T20 में Rishabh Pant करेंगे Opening? रेस में हैं 5 ...
T20 World Cup अगर Rohit Sharma नहीं तो कौन बनेगा Team India का Captain ...