Team India: इस बार खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट में कई ऐसे मैच हुए, जिसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस पलटवार में सबसे पहला पलटवार तो वेस्टइंडीज का सुपर 12 में जगह न बनाना था, तो दूसरा पलटवार आयरलैंड के हाथों इंग्लैंड को मिली हार होना रहा। तीसरा उलटफेर गुरुवार को हुए मैच में देखने को मिला, जिसमें जिंबाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को 1 रन से हराकर जीत दर्ज की।
ऐसे में यह बड़े फेरबदल बताते हैं कि छोटे टीम को बड़ी टीम द्वारा हल्के में ले जाना काफी महंगा साबित हो रहा है। वहीं, दूसरी तरफ भारत की टीम इस टूर्नामेंट में अबतक अपने बेशक दो मैच लगातार जीत चुकी हो, लेकिन अभी भी टीम इंडिया का सेमीफाइनल का टिकट पक्का नहीं हुआ है। ऐसे में टीम को बड़े फेरबदल से सीख लेते हुए कई ऐसी कमियों कोदूर करने की आवश्यकता है, जो टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
इसमें सबसे पहली बात तो यह है कि पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराने के बाद भारतीय टीम का विश्वास काफी बढ़ा हुआ है, लेकिन यह विश्वास अति आत्मविश्वास में न बदले। इसके लिए टीम को पूरी सावधानी पूर्वक अपने आगे आने वाले मैचों में खेलने की जरूरत है। पाकिस्तान और इंग्लैंड का अति आत्मविश्वास टीम को कितना महंगा साबित हुआ, यह सबने देखा है।
टीम इंडिया को दूसरी कमी यह दूर करनी है कि टीम के ओपनर खिलाड़ी केएल राहुल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन लगातार खराब होता जा रहा है। वह न केवल रन बनाने के मामले में पीछे हो रहे हैं, बल्कि उनकी धीमी बल्लेबाजी भी टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए काफी प्रेशर बना रही है। ऐसे में राहुल के क्रम को लेकर टीम मैनेजमेंट को ध्यान देना होगा।
राहुल के जल्दी आउट हो जाने और धीमी बल्लेबाजी के कारण उनके साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा जल्दबाजी में शॉर्ट खेल रहे हैं। जिस कारण पिछले कई मैचों में देखा जा रहा है कि रोहित जल्दी पवेलियन लौट जा रहे हैं। ऐसे में केएल राहुल को मैच की शुरुआत में कम से कम डॉट बोल खेलने के साथ ही कुछ बड़े और अच्छे शॉट्स खेलने होंगे, ताकि उनके साथी खिलाड़ी रोहित पर भी दबाव कम हो और टीम का स्कोर भी लगातार चलता रहे।
एशिया कप 2022 में भारत के हारने की एक मुख्य वजह खराब फील्डिंग रही थी। ऐसे में टीम को अपने बाकी बचे मैचों में फील्डिंग को लेकर सावधानी बरतने की काफी जरूरत है। क्यूंकी जिंबाब्वे और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में जिंबाब्वे टीम के कप्तान ने 20 ओवर की पहली ही गेंद पर चौका रोककर अपनी टीम के लिए 1 रन बचाया था और यही एक रन उनकी टीम की जीत का कारण बना।
टीम इंडिया को ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल की जगह बदलाव करने पर विचार देने की आवश्यकता है। राहुल की जगह ओपनिंग क्रम में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को उतारा जा सकता है।
खासकर अक्षर पटेल इस एक्सपेरिमेंट का सबसे छुपा रुस्तम बदलाव हो सकते हैं, क्योंकि सब जानते हैं कि अक्षर पटेल अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी टीम को जिताने का दमखम रखते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से दूसरी टीम के गेंदबाजों को चकमा दे सकते हैं।
Pakistan PM Shahbaz Sharif ने PM Modi से की ये ख़ास अपील | Pakistan Economic ...
IND vs PAK: Pakistan की India को धमकी, कहा- हमारे बगैर खेलना होगा ...
कौन है Pakistan के नए Army Chief Asim Munir | Pakistan New Chief of Defence ...
T20 World Cup 2022: England की वो 5 खूबियां, जो अभी India में ...