Sanju Samson: T20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले चल रहे है और अब तक आधे से ज्यादा मुकाबले सभी टीमें खेल चुकी है। ऐसे में अब सेमीफाइनल में एंट्री करने वाली 4 टीमों के नामों का इंतजार है। वहीं, इस टूर्नामेंट में कई ऐसी चीजें घटित हुई है, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है। जहां एकतरफ मजबूत टीमों को कमजोर टीम से हार का सामना करना पड़ा है, तो कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी है, जो अबतक खेले गए मैचों में अपने बल्ले से उतने प्रभावशाली नहीं दिखे है।
इन नामों में एक नाम भारतीय टीम के उपकप्तान और ओपनर खिलाड़ी केएल राहुल का भी है। जो अबतक तीन मैचों में कुल 22 रन ही बना पाए हैं। इतना ही नहीं, इस रनों के साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी काफी कम है। धीमी बल्लेबाजी को लेकर बार-बार आलोचना सहने वाले राहुल एशिया कप के बाद अब इस टूर्नामेंट में भी पूरी तरह से फ्लॉप हो रहे है। इसके बावजूद उन्हें टीम में बार-बार मौका दिया जा रहा है।
लगातार खराब प्रदर्शन और धीमी बल्लेबाजी करने के बावजूद राहुल को जगह मिलने से फैंस काफी नाराज हो रहे है। जिसका कारण यह है कि भारतीय टीम में कई शानदार खिलाड़ी मौजूद है। इसके बावजूद राहुल के चलते उनके साथ अनदेखी की जा रही है। इन नामों में प्रमुख रूप से तीन नामों को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा चल रही है।
इन तीन नामों में सबसे पहला नाम संजू सैमसन का है। संजू सैमसन भारतीय टीम के एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ विकेटकीपर भी है। वह टीम इंडिया के लिए किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है।
जिसकी वजह उनके पिछले मैचों के शानदार आंकड़े है। पारी संभालने के साथ ही तेजी से बल्लेबाजी करने वाले संजू सैमसन टीम को प्रेशर के समय मैच जिताने का पूरा दमखम रखते हैं। इसके बावजूद संजू सैमसन को एशिया कप में भी जगह नहीं दी गई थी और अब T20 वर्ल्ड कप में राहुल के खराब प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें पूरी तरह से इग्नोर किया जा रहा है, जिस बात से नाराज फैंस राहुल और टीम मैनेजमेंट को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
इस लिस्ट में अगला नाम ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन का है। धवन को एशिया कप 2022 में भी जगह नहीं दी गई थी और फिर T20 वर्ल्ड कप में भी धवन पर राहुल को प्राथमिकता दी गई। इसके बावजूद राहुल की खराब बल्लेबाजी धवन जैसे स्टार बल्लेबाज के साथ एक बड़ा धोखा है।
धवन की मौजूदगी न होने से टीम में लेफ्ट-राइट का तालमेल भी नहीं बैठ पा रहा है, जो टीम इंडिया के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। धवन टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2015, चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन कर चुके है, फिर भी उनकी टीम में जगह न होना सवाल खड़े करती है।
इस लिस्ट में अगला नाम श्रेयस अय्यर का है। श्रेयस को टीम इंडिया का भविष्य भी कहा जाता है। जिसकी वजह है कि उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी से अहम मौकों पर टीम को मैच जिताएं है। खेलने का अंदाज और शॉट चयन को लेकर उन्हें भविष्य का विराट कोहली भी माना जाता है। इसके बावजूद भी प्लेइंग-11 से अनदेखी होना खिलाड़ी के मनोबल को तोड़ने का काम करता है।
IND vs SL T20: Sanju Samson पर टिकी है सबकी नजरें, क्या ले ...
Ishan Kishan के बाद अब ये खिलाड़ी बढ़ाने वाला है Rishabh Pant की ...
SKY और Samson पर टिकी है सबकी निगाहें, साल 2022 में कर चुके ...
साल 2022 में KL Rahul का प्रदर्शन रहा बेहद खराब, तो इस खिलाड़ी ...