India Vs Pakistan: T20 World Cup 2022 में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है और ऐसे में इस मैच को लेकर फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मैदान MCG पर खेले जाने वाले इस मैच में बारिश की आशंका भी जताई जा रही है, लेकिन फैंस चाहेंगे कि यह मैच बिना किसी बाधा के पूरा हो और रोमांचक भी हो।
इस मैच में Team India पिछले साल इसी टूर्नामेंट में मिली करारी हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। Team Lineup की बात करें तो दोनों ही खेमों में कई बड़े नाम शामिल हैं। जहां एक तरफ पाकिस्तान की टीम में कप्तान Babar Azam से लेकर Rizwan और shahin Afridi जैसे सितारें मौजूद है। तो दूसरी तरफ Team India में Virat Kohli, Rohit Sharma, Suryakumar Yadav जैसे खिलाड़ी हैं।
भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल/अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
पाकिस्तान: रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, मोहम्मद नवाज, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, हारिस रउफ, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर/नसीम शाह.
IND vs AUS Test Series: जल्द शुरू होने वाला है क्रिकेट का महामुकाबला, ...
Skyesports collabs with Microsoft to bring the Windows 11 Skyesports Grand Slam esports event ...
G-20 India: From Food Festival to Marathon, see how the Conference will be organised in ...
Valentines day 2023: Valentines day V/s White Day how Japan & South Korea celebrate their ...