T20 World Cup: India-Pakistan की क्रिकेट rivalry किसी से छुपी नहीं है। दोनों मुल्कों के करोड़ों फैंस इस मैच के इंतजार में रहते हैं। 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। उससे पहले हम भारत और पाकिस्तान के पांच ऐसे मुकाबलों की यादों को ताजा कर रहे हैं। जो क्रिकेट फैंस के जहन में आज भी ताजा हैं।
भारत और पाकिस्तान के सबसे यादगार T20 World Cup की बात करें, तो इस सत्र का पहला संस्करण याद आता है। जिसकी वजह यह थी कि साल 2007 में पहली बार T20 World Cup का आगाज हुआ था और इस टूर्नामेंट की खास बात तो ये थी कि इस सत्र के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का बहुत ही जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था।
दरअसल, इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 152 रन पर ऑल आउट हो गई थी। हालांकि, इस मैच की दूसरी पारी के अंतिम ओवर में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मिस्बाह-उल-हक ने शुरुआत में ही शॉट लगा दिया, जिसके बाद लगने लगा था कि पाकिस्तान यह मैच और कप जीत जाएगा।
लेकिन इस ओवर की तीसरी गेंद पर मिस्बाह-उल-हक ने मैदान के पीछे की तरफ एक शॉट खेला, जिसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत ने कैच कर लिया। इस तरह भारत इस मैच और पहले सत्र को अपने नाम दर्ज करने में कामयाब हो सका था। पूर्व कप्तान एमएस धोनी की अगुआई में टीम इंडिया ने उस साल अपना पहला और अभी तक का आखिरी T20 World Cup खिताब जीता हुआ है।
Valentines day 2023: Valentines day V/s White Day how Japan & South Korea celebrate their ...
Weather Update: अभी नहीं गई ठंड, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए ...
232 gambling and loan-related apps have been banned, Connection to China linked with these apps ...
Weather Update : 24 घंटे में फिर बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव,IMD ...