T20 World Cup 2022: World Cup T20 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वार्म अप मैच में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की। आखिरी गेंद तक चले मैच में भारत के तेज गेंदबाज मौहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया।
दरअसल, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे। भारत की तरफ से केएल राहुल (57) और सूर्यकुमार यादव (50) ने दमदार पारी खेली। लक्ष्य के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19वें ओवर तक 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए थे। ऐसे में कंगारू टीम को आखिरी ओवर में जीत दर्ज करने के लिए 11 रन की जरूरत थी। कप्तान रोहित ने यह आखिरी ओवर मौहम्मद शमी से कराने का फैसला किया। हालांकि, चौंकाने वाली बात तो यह थी कि सहमी टॉप 11 खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं थे, लेकिन वार्मअप मैच होने के चलते टीम इंडिया ने कुल 13 खिलाड़ियों को मौका दिया।
शमी की शुरुआती दो गेंदों पर 2-2 रन आए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को आखिरी 4 गेंदों पर जीत के लिए 7 रन की दरकार थी, लेकिन तीसरी गेंद पर शमी ने पेट कमिंस का विकेट ले लिया और यह विकेट इस मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। कमिंस के आउट होने के बाद अगली ही बॉल पर एश्टन एगर पहली ही बॉल पर रनआउट हो गए।
इस प्रकार यहां से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 2 बॉल पर 7 रन चाहिए थे। लेकिन शमी ने अपने आखिरी ओवर की आखिरी 2 गेंदों में भी दो विकेट लेकर यह मैच भारतीय टीम की झोली में डाल दिया और टीम इंडिया ने आखिरी समय में बाजी पलटते हुए 6 रन से जीत हासिल की।