Happy Teddy Day Wishes : टेडी डे का मौका है, पिर क्यों आपने खुद को रोका है... हैप्पी टेडी डे!

Publish Date: 10 Feb, 2021
Happy Teddy Day Wishes : टेडी डे का मौका है, पिर क्यों आपने खुद को रोका है... हैप्पी टेडी डे!

Teddy Day Wishes in Hindi : हर साल वैलेंटाइन डे वीक 7 फरवरी से 14 तक मनाया जाता है। इस साल भी कल से ही इसकी शुरुआत हो चुकी है। 7 फरवरी रोज डे, 8 फरवरी फिर प्रोपोज डे, फिर 8 फरवरी को चॉक्लेट डे मानाने के बाद, 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाएगा। टेडी डे के दिन couples एक-दूसरे को टेडी गिफ्ट करते हैं। इस खास दिन के लिए आपको बाज़ार में हर तरह के टेडी बियर्स देखने को मिलेंगे। अगर आप इस valentine week में अपने partner को गिफ्ट के साथ-साथ शायरी के जरिए भी अपना प्यार जताएंगे, तो क्या बात होगी! ऐसा इसलिए क्योंकि शायरी ही एकलौता ज़रिया है जो सीधा दिल तक पहुंचता है। इस Teddy Day आप एक-दूसरे को टेडी दे या ना दें, लेकिन यहां इस लेख में कुछ शायरियां बताई जा रही हैं। इसको आप अपने partner को जरूर भेजें।

Teddyday2

 

हैप्पी टेडी डे

बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते है.

जब जिन्दगी में टेडी जैसे दोस्त मिल जाते है

हैप्पी टेडी डे!

---

यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा

दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा

माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर

यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहुंचेगा

Happy Teddy Day!

teddyday6

 

हैप्पी टेडी डे 2021

सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना !!

मैं क्या

मेरा दिल क्या.

मेरी टेडी क्या..

मेरी शायरी क्या !!

Happy Teddy Day

---

टेडी डे का मौका है,
पिर क्यों आपने खुद को रोका है,
जाओ और दे आयो अपने यार को टेडी,
इस दिल का तो अंदाज ही अनोरवा है।

Happy Teddy Day!

teddyday7

 

10 Feb हैप्पी टेडी डे

टेडी टेडी पास तो आओ,

उनको भी अपने साथ तो लाओ,

बैठे है हम तनहा कब से,

उनको हमारी याद तो दिलाओ।

Happy Teddy Day!

---

उसने ख्वाहिश की रोने की
तो देखो बरसात आ गयी
हमारी तमन्ना थी उन्हें टेडी देकर मनाने की
तो टेडी की ही रात आ गयी
Happy Teddy Day

teddyday9

 

Click this Link for the wishes in English - Teddy Day Wishes in English

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept