इस वीडियो में कुछ ऐसा घटित हुआ, जो आपके लिए भी वीडियो देखने का पहला अनुभव हो सकता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्थान पर बड़ी ही शानदार शादी हो रही होती है। इसी बीच शादी में एक मेहमान ऐसा आता है, जिसे किसी भी पक्ष की तरफ से नहीं बुलाया गया था, लेकिन उसकी एंट्री ने दोनों पक्षों को हिलाकर जरूर रख दिया।
हम जिसकी बात कर रहे है, वह एक विशालकाय शरीर वाला सांड है। जो इस शादी के दौरान खाने की तलाश में घुस आता है। पंडाल में एंट्री करते ही सभी लोग उसे देखकर हैरान हो जाते है। इसके बाद कुछ ऐसा होता है, जिस बात का डर सभी को होता है। दरअसल, वह सांड थोड़ी ही देर में इधर-उधर भागने लगता है, सांड को भागते हुए देखकर शादी में आए लोग भी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर अपना बचाव करते हुए देखे जा सकते है।
हालांकि, जब एक व्यक्ति उसे भगाने की कोशिश करता है, तो वह सांड उसके पीछे दौड़ लगा देता है। सांड को अपने पीछे पड़ता देख वह व्यक्ति जमीन पर गिर जाता है, और बड़ी ही मुश्किल से उस सांड से अपना पीछा छुटाता है। हालांकि, कुछ ही देर के भीतर वह सांड पंडाल से बाहर भी निकल जाता है।
बिन बुलाए बाराती...#bull #wedding #TrendingNow #Trending #viral pic.twitter.com/4LPMo6OhCt
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) December 8, 2022