Haunted railway station in India : आपने भूतिया घर, महल या खंडहर के बारे में सुना होगा। जहां पर लोग जाने से डरते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में ऐसे रेलवे स्टेशन भी हैं जो भूतिया रेलवे स्टेशन के नाम से जाने जाते हैं। इन स्टेशनों पर लोग रात में तो क्या दिन के समय भी जाने से डरते हैं। आइए जानते हैं इन डरावने और भूतिया रेलवे स्टेशनों के बारे में
चित्तूर रेलवे स्टेशन आंध्र प्रदेश में मौजूद है। इस रेलवे स्टेशन के बारे में कई कहानियां मशहूर है। लोगों का कहना है कि यहां पर एक अधिकारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, तभी से यहां पर उसकी आत्मा भटक रही है और इंसाफ मांग रही है। लोगों ने अक्सर यहां पर कुछ असामान्य घटनाएं होती देखी है।
पश्चिम बंगाल के इस स्टेशन का खौफ लोगों के दिलों में इतना ज्यादा है कि ये 42 सालों से बंद पड़ा है। इस स्टेशन के बारे में भी कई डरावनी कहानी मशहूर है। यह रेलवे स्टेशन पुरुलिया जिले में स्थित है। यहां पर कुछ लोगों ने अक्सर सफेद साड़ी में एक औरत को भटकते देखा है।
शिमला के बड़ोग रेलवे स्टेशन को भी भूतिया रेलवे स्टेशन कहा जाता है। स्टेशन के पास ही एक सुरंग है, लोगों का मानना है कि इस सुरंग में ब्रिटिश इंजीनियर कर्नल बड़ोग ने खुद को गोली मार ली थी। उन्हीं की आत्मा यहां भटकती है।
ये रेलवे स्टेशन प्रयागराज जिले में नैनी जैल के पास मौजूद है। जनश्रुति के अनुसार अंग्रेज़ो ने इस जेल में भारतीयों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। लोगों का मानना है कि यहां पर रोने की और चिल्लाने की आवाज़ें आती हैं।
कहा जाता है कि लुधियाना रेलवे स्टेशन के एक कमरे में एक आदमी ने खुद अपनी जान ले ली थी। तभी से लोगों ने वहां कुछ अजीब सी घटनाएं महसूस की है।
डरावने और भूतिया रेलवे स्टेशन की लिस्ट में मुंबई का यह रेलवे स्टेशन भी आता है। लोगों का मानना है कि यहां पर भी शाम के समय लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज़ें आती है। लोगों का मानना है कि यहां पर कोई असामन्य घटना घटित हुई थी जिसके चलते ऐसी अवाज़ें सुनाई देती है।
Disclaimer- जागरण टीवी इन रेलवे स्टेशन में भूत-प्रेत जैसी घटनाओं की पुष्टि नहीं करता है। इसमें मौजूद सभी जानकारियां जनश्रुति और इंटरनेट की मदद से ली गई है।