China balloon: अमेरिका ने चीन के स्पाई बैलून को मार गिराया है | अमेरिकी रक्षा सचिव ने एक बयान के अनुसार “फाइटर जेट F-22 ने दक्षिण कैरोलिना के तट पर पानी के ऊपर चीनी गुब्बारे को मार गिराया है, मलबा निकालने के लिए अभियान जारी है |” अमेरिका ने चीनी गुब्बारे को फाइटर जेट F-22 से दागी गई मिसाइल से मार गिराए जाने की पुष्टि की है |
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बीजिंग की यात्रा रद्द कर दी उन्होंने ये फैसला तब किया जब अपने देश के हवाई क्षेत्र में स्पाई बैलून देखा | ब्लिंकन ने चाइनीज स्पाई बैलून को लेकर कहा था कि ये हमारी संप्रभुता का साफ तौर से उल्लंघन है |
शी जिनपिंग की सरकार ने सफाई देते हुए कहा था कि “ये सिविल बैलून है और मौसम संबंधित रिसर्च कार्य के इस्तेमाल किया जा रहा है | ये अमेरिका के हवाई क्षेत्र में भटक गया था | चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा था, "हमने कभी भी किसी संप्रभु देश के इलाके या हवाई क्षेत्र का उल्लंघन नहीं किया है | अमेरिका ने चीन को बदनाम करने के लिए इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है, जिसका हम विरोध करते हैं'
पेंटागन ने यह दावा किया है कि चीन इस बैलून के जरिए जासूसी कर रहा है | अमेरिका चीन के इस बैलून पर कड़ी नजर रख रहा था | चाइनीज स्पाई बैलून यूएस में पहले न्यूक्लियर साइट के ऊपर दिखा था | इसके बाद ये लैटिन अमेरिका में भी दिखा था | बाद में अमेरिका ने इस स्पाई बैलून को मार गिराया |
China-US Conflict : जिस जनरल को अमेरिका ने किया बैन, चीन ने उसे ...
एलएसी पर एस जयशंकर ने चीन के नए विदेश मंत्री किन गैंग से क्या चर्चा ...
Chinese Spy Balloon: भारत में दिखा चीनी स्पाई बैलून, क्या भारत को है इससे खतरा? ...
232 gambling and loan-related apps have been banned, Connection to China linked with these apps ...