Laal Singh Chaddha OTT Release Date: आमिर खान-स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आमिर के साथ करीना कपूर खान जैसी एक्ट्रेस भी फिल्म में नजर आईं। हालांकि, कई सालों के बाद सिनेमा में वापिसी कर रहे आमिर की इस फिल्म की सफलता को कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप रही। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह रही कि यह फिल्म अपनी लागता की आधी कमाई भी नहीं कर पाई।
दूसरी ओर, फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड और खराब रिव्यू ने टिकट खिड़की पर इसकी लुटिया डुबो दी। जिसका परिणाम यह हुआ कि 'लाल सिंह चड्ढा' को देखने के लिए लोगों ने सिनेमाघरों का रुख ही नहीं किया और फिल्म उम्मीदों के अनुसार औंधे मुंह गिर गई। दर्शक मूवी हॉल ना जाकर इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए अब गुड न्यूज है। लाल सिंह चड्ढी की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है।
इंडिया टुडे के शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chadha) 20 अक्टूबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। जबकि इसके पहले इस फिल्म को अगले साल एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाना था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होने और खराब परफॉर्मेंस के चलते मेकर्स ने इसे जल्द रिलीज करने का फैसला किया। अब, यह 2 महीने के वेट के बाद ओटीटी पर आएगी।
शाहरुख खान की पठान मूवी ने रचा इतिहास, Gaiety Galaxy में सुबह 9 ...
Pathaan OTT release date: SRK film to debut on Amazon Prime, Delhi High court issues ...
Miss Universe 2023 live streaming: When & where to watch Miss Universe live in India ...
Bigg boss 16: सलमान खान के बिग बॉस शो में हुई कैप्टेंसी की ...