वहीं, इस मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लग चुका है। जिसकी वजह यह है कि इस मैच में टीम रोहित के बिना मैदान में खेलने उतरेगी। दरअसल, रोहित चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब सबकी नजरें केएल राहुल और विराट कोहली पर खास तौर पर टिकी होगी।
दूसरी तरफ, प्लेइंग 11 में अगर ऋषभ पंत को मौका मिलता है, तो उनकी बल्लेबाजी पर भी सभी की नजरें टिकी होगी, क्योंकि ऋषभ पंत पिछले कुछ महीने से एकदिवसीय और टी20 फॉर्मेट में अपने बल्ले से पूरी तरह से विफल साबित रहे है। इसके साथ ही उनकी खराब बल्लेबाजी की जमकर आलोचनाएं भी हो रही है। ऐसे में पंत के पास बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में खुद को साबित करने का आखिरी मौका भी होगा।
बेशक पंत इस साल इन दोनों ही फॉर्मेट में कमाल नहीं दिखा सके हो, लेकिन टेस्ट में उनके आंकड़े सबसे बेहतर नजर आते है। दरअसल, पंत भारत की तरफ से इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। इस साल पंत ने 9 टेस्ट मैच में 66.50 की औसत से कुल 532 रन बनाए है। यही नहीं, उनके अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज 400 रन का आंकड़ा भी नही छू पाया है। ऐसे में उम्मीद लगी जा रही है कि पंत टेस्ट मैच से वापिसी कर सकते है।
Skyesports collabs with Microsoft to bring the Windows 11 Skyesports Grand Slam esports event ...
G-20 India: From Food Festival to Marathon, see how the Conference will be organised in ...
Valentines day 2023: Valentines day V/s White Day how Japan & South Korea celebrate their ...
Weather Update: अभी नहीं गई ठंड, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए ...