RBI withdraws Rs 2,000 Notes: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का फैसला लिया है। 2 हज़ार के नोट अब सर्कुलेशन से बाहर हो जाएंगे। बैंको में अब 2 हज़ार के नोट नहीं प्राप्त होंगे। 2000 के नोट 30 सितंबर तक चलन में रहेंगे। लेकिन अब शायद ही इन्हें कोई लेना चाहेगा। क्योंकि इनको बदलवाना तो पड़ेगा ही। इन नोटों को बदलवाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया काफी समय देगा। इसे आस-पास के किसी भी बैंक से बदलवाया जा सकता है।