Sunil Gavaskar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज और क्रिकेटर सुनील गावस्कर की गिनती विश्व के महान क्रिकेटरों में की जाती है। सुनील गावस्कर के अद्बुद्ध रिकार्ड्स और अपने समय में बेखोफ खेलने के रवैये की वजह से आज भी लोग उनका बहुत सम्मान करते है। सुनील गावस्कर का यह सम्मान न केवल भारत में बल्कि विश्वभर में किया जाता है। विदेशी टीम के कई खिलाड़ियों समेत क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी सुनील गावस्कर को अपना आइडल मानते हुए आये है।
वहीं, इसी बीच लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड ने घोषणा की है कि शनिवार यानी 23 जुलाई को मैदान का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा। यही नहीं, इस विशाल सम्मान के साथ, गावस्कर भारत के इकलौते ऐसे क्रिकेटर बन जायेंगे, जिनके नाम पर लंदन या यूरोप में स्टेडियम का नाम रखा जायेगा। हालांकि, यूरोप से पहले यूएसए के केंटकी और तंजानिया के ज़ांज़ीबार में 73 वर्षीय सुनील गावस्केकर के नाम पर मैदान हैं।
गावस्कर ने लंदन से मीडिया से बातचीत के दौरान कहा “मैं खुश और सम्मानित हूं कि लीसेस्टर में मैदान का नाम मेरे नाम पर रखा जा रहा है। लीसेस्टर संभवतः खेल के सबसे मजबूत समर्थकों वाला शहर है, विशेष रूप से भारतीय क्रिकेट और इसलिए यह वास्तव में एक बड़ा सम्मान है।”